November 22, 2024

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि 15 अक्टूबर को पहले नवरात्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे और इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला और अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके अलावा, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सहित नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह से भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा।

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट रोड को फोरलेन करने के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से पत्राचार कर रोड को फोरलेन करने का आग्रह किया गया है। कैप्टिल चौक से जीटी रोड तक रोड का भाग टू-लेन है और एयरपोर्ट बनने से यहां ट्रेफिक का दबाव बढ़ेगा। इसलिए रोड को फोरलेन करने का आग्रह किया गया है।

गृह मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह को लेकर मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने स्टेज, लोगों के बैठने, वाहन पार्किंग, एंट्री प्वाइंट एवं अन्य प्रबंधकों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिलान्यास के दिन से ही एजेंसी द्वारा मौके पर कार्य को प्रारंभ किया जाए। इसके अलावा, ट्रैफिक एवं अन्य व्यवस्थाओं पर उन्होंने मौके पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।

अम्बाला के उपायुक्त डा. शालीन ने बताया कि इस परियोजना के तहत ले आउट तैयार हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से भारत सरकार की बीसीआई एजेंसी द्वारा यहां पर दौरा भी किया गया है। आगामी 15 अक्तूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हों, इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे।

इस अवसर पर अम्बाला रेंज के आईजी शिबास कबिराज, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, लोक निर्माण विभगा के अधिकारी दहिया, अधीक्षक अभियंता नवदीप, ईओ जरनैल सिंह, भाजपा नेता राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, कपिल विज, संजीव सोनी, सुरेन्द्र तिवारी, दीपक भसीन, अजय बवेजा, आशीष तायल, जसबीर जस्सी, श्याम सुंदर अरोड़ा, बीएस बिन्द्रा, नरेन्द्र राणा एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *