खड़गा कोर का 52वां स्थापना दिवस विजय युद्ध स्मारक, अंबाला छावनी में पुष्पांजलि समारोह के साथ मनाया गया।
खड़गा कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कोर के सभी रैंकों की ओर से कोर के बहादुर नायकों द्वारा मातृभूमि के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनरल ने इस अवसर पर खड़गा कोर के सभी रैंकों, दिग्गजों, सिविल कर्मचारियों और परिवारों को शुभकामनाएं दीं।
खड़गा कोर का मुख्यालय 06 अक्टूबर 1971 को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में स्थापित किया गया था और 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध,’ऑपरेशन कैक्टस लिली’ में यह तुरंत सक्रिय हुआ।
कोर ने पाकिस्तानी सेना को हराने और बांग्लादेश की मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने प्रतीक चिह्न “मां काली के खड़ग” की सार्थकता को युद्ध के मैदान में दुश्मन के विनाश के अंतिम हथियार के रूप में सिद्ध किया।
खड़गा कोर “राष्ट्रीय इच्छाशक्ति के आदर्श” के रूप में मानव सहायता और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान ‘सिविल अथॉरिटी की सहायता’ में किए गए आपदा राहत कार्यों के अलावा भारतीय सेना के विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला एक परिपूर्ण युद्ध-लैस संगठन है।