November 22, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से जल्द अम्बाला छावनी की सड़कें करोड़ों रुपए की लागत से चकाचक होंगी।

गृह मंत्री अनिल विज ने सड़कों की मरम्मत के लिए 44 करोड़ रुपए की राशि और मंजूर करवाई है जिससे जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ होंगे।

नगर परिषद के माध्यम से 44 करोड़ रुपए की लागत से 240 सड़कों, गलियों एवं अन्य छोटे-बड़े मरम्मत कार्य किए जाएंगे जिससे अम्बाला छावनी की जनता को भारी राहत मिलेगी।

इससे पहले अन्य 19 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों की मरम्मत के लिए अलग से नगर परिषद द्वारा टेंडर लगाए जा चुके हैं, इस राशि को भी मंत्री अनिल विज द्वारा ही मंजूर करवाया गया था।

यानि कुल 63 करोड़ रुपए की राशि से अम्बाला छावनी की सड़कें अब चकाचक होने जा रही है।

अलग-अलग वार्डों में सैकड़ों सड़कों के लिए करोड़ों रुपए की राशि मंजूर होने पर अब अम्बाला छावनी वासियों को भविष्य में सुविधा मिलेगी।

सड़कों की मरम्मत के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि टेंडर एवं अन्य प्रक्रिया को नप अधिकारी जल्द पूरा करें ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके।

44 करोड़ रुपए की राशि से अम्बाला छावनी के सभी वार्डों में सड़कों की मरम्मत होगी जिनमें मुख्य सड़कों से लेकर छोटी-बड़ी गलियां भी शामिल हैं।

240 से ज्यादा विभिन्न मरम्मत कार्य इस राशि से होंगे जिसको लेकर नगर परिषद ने रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।

अलग-अलग वार्डों में सड़कों के मरम्मत कार्य होने से स्थानीय निवासियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

वहीं, गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 19 करोड़ की लागत से नगर परिषद द्वारा पूर्व में सड़कों की मरम्मत के टेंडर किए गए हैं जिनमें सदर क्षेत्र की सड़कों में आउटर लार्जर रोड, विभिन्न क्रास रोड, हिल रोड, शास्त्री कालोनी एवं अन्य सड़कों की मरम्मत होगी।

इसके अलावा रामगढ़ माजरा से बोह रोड, इंदिरा पार्क पुलिया से विजय रतन चौक तक रोड, कलरहेड़ी से टुंडला तक रोड सहित अन्य कई रोड की मरम्मत शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *