April 22, 2025
cow award

किसी भी प्रतियोगिता में जीत हासिल करके अपने नाम का डंका बजाना और लोगों से बधाई लूटना हरियाणा के सिर्फ़ लोगों में ही नहीं बल्कि यहां के जानवरो में भी है।

दरअसल अभी हाल ही में पशुपालन विभाग की स्कीम के तहत बरवाला ब्लॉक के जानवरों के धर्मवीर नाम के पशुपालक की भैंस ज्यादा दूध का उत्पादन करने वाली भैंस बनी है।

यह भैंस मुर्रा नस्ल की है, इसने एक दिन में करीब 20 किलो 233 ग्राम देती है।

इसने सरकारी स्कीम के तहत सबसे ज्यादा दूध देकर 15 हजार रुपए का इनाम जीता है। भैंस के इस इनाम को जीतने पर सभी गांव वालों ने भैंस के मालिक को बधाई दी है।

धर्मवीर ने बताया कि वह अपनी भैंस की खुराक का विशेष ध्यान रखते है। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *