November 22, 2024

रोहतक से खाटू श्याम दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। रोहतक-रींगस ट्रेन को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सांसद ने खुद भी इस ट्रेन में सफर किया।

सांसद ने कहा कि वे खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाने के लिए करीब 7 घंटे रेल मंत्रालय में रहे थे और जब सकारात्मक जवाब मिला तो वहां से आए थे। जिसके बाद श्रद्धालुओं को यह सौगात मिली है।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि ने बताया कि श्रद्धालुओं की लंबे समय से मांग थी। जिसको देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। वहीं यह रोहतक से चलेगी और झज्जर, रेवाड़ी व नीम का थाना होते हुए रिंगस तक जाएगी। पहले खाटू श्याम के लिए केवल मेला स्पेशल ट्रेन चलती थी, अब यह नियमित चलेगी।

सांसद ने कहा कि इस ट्रेन की खासियत यह रहेगी कि इसमें जाने वाले श्रद्धालु उसी दिन खाटू श्याम के दर्शन करके वापस आ सकेंगे। यह ट्रेन अल सुबह रोहतक से लेगी और रींगस पहुंचेगी।

वहीं शाम को रींगस से चलकर वापस रोहतक पहुंचेगी। जिससे श्रद्धालु 24 घंटे में दर्शन करके वापस आ पाएंगे। जिसके लिए टाइम टेबल निर्धारित किया जाएगा।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन जो जयपुर से चलाई जाएगी, वह वाया रोहतक चले। इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि रोहतक को एक वंदे भारत ट्रेन भी चंडीगढ़ के लिए मिले।

साथ ही हिसार इंटरसिटी ट्रेन का सदर बाजार रेलवे स्टेशन पर ठहराव की यात्री मांग कर रहे हैं। उसके लिए रेल मंत्री से मिलकर ठहराव करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *