November 22, 2024

सीएम उड़नदस्ता व एंट्री करप्शन ब्यूरो रोहतक की संयुक्त टीम ने दादरी के वन मंडी विभाग डीएफओ दलीप सिंह को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।

टीम ने अधिकारी को उसके दादरी निवास पर 500-500 रुपए के नोटों की गड्ढियां अलमारी से बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि चरखी दादरी निवासी ठेकेदार संदीप कुमार ने एंटी करप्शन के टोल फ्री नंबर पर डीएफओ दलीप सिंह द्वारा बकाया पेमेंट रिलीज करवाने के अलावा अन्य मामलों में तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत के आधार पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रोहित कुमार जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रोहतक की उपस्थिति में सीएम उड़नदस्ता के डीएसपी संदीप सिंह और एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी सुमित कुमार की टीम तैयार की गई।

टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपए के 6 पैकेट लेकर डीएफओ दलीप सिंह के पास भेजा तो उसे अपने निवास पर बुलाकर पैसे ले लिए।

इशारा मिलते ही टीम ने डीएफओ को उसके निवास पर धर दबोचा और तीन लाख रुपए की राशि बैडरूम की अलमारी से बरामद कर लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *