November 21, 2024

हरियाणा के करनाल में दुकानदार जयभगवान की हत्या की जिम्मेदारी सागर चौधरी नाम के बदमाश ने ली है। बदमाश ने खुद को दिल्ली की गोगी गैंग से जुड़ा बताया है।

वहीं, नरेश अंजनथली ने सोशल मीडिया पर चली खबर को शेयर किया है। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। SP शशांक कुमार सावन ने 5 टीमें गठित की हैं।

रविवार सुबह गांव झिंझाडी में दुकान पर बैठे जयभगवान पर I-20 गाड़ी में सवार होकर आए 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।

इनमें से 2 बदमाश गाड़ी में बैठे रहे, जबकि बाकी 4 ने दुकान में घुसकर व्यापारी को ऑटोमैटिक पिस्टल से 15 गोलियां दागी।

बताया गया कि हमलावरों ने 30 से 40 राउंड फायर किए। पुलिस को दुकान के भीतर से लेकर नाले से भी खोल मिले हैं।

सागर चौधरी नाम के बदमाश ने लिखा है कि झिंझाड़ी गांव में 24 सितंबर को जो मर्डर हुआ है वो मैंने सागर चौधरी अंजनथली (गोगी गैंग दिल्ली) ने कराया है।

ये हमको बताने की जरूरत नहीं है कि क्यों कराया है। सबको पता है कि शुरुआत किसने की थी और हमारे साथ क्या हुआ था।

हमारे किसी भी इंसान को जितना भी नुकसान है, उस सबका हिसाब करेंगे। चाहे कोई देश से बाहर हो या फिर अंदर।

ये मत सोचो कि बाकी बच जाओगे। कोई भी कहीं भी, जहां मिला वहीं टिकट काट देंगे। शुरुआत तुमने की थी और अब खत्म हम करेंगे…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *