November 21, 2024

कैथल/भव्या नारंग: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को देर सायं कैथल के आर.के.एस.डी. कालेज के हॉल में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेश गर्ग, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों में हरियाणा कला परिषद, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने ड्रग फ्री हरियाणा व नशा विरोधी विषयों पर विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को सशक्त संदेश दिया। सबसे पहले सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने नशा के खिलाफ लोक गीतों के माध्यम से सभी को जागरूक किया। अगली प्रस्तुति हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने नृत्यावली के बोल एक शाम तो होनी चाहिए नाम शहीदों के, सबतै पहल्या थाम करल्यो प्रणाम शहीदों को के माध्यम से अमर शहीदों को नमन किया। इसके बाद सुपार्श्व जैन बाल सदन के बच्चों ने आज साइकिल पै जावांगे, अर चाल्यो सारे ड्रग्स मुक्ति का संदेश गांव-गांव पहुंचावांगे, पर नृत्यावली के माध्यम से साइक्लोथॉन अभियान व ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश दिया।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने इस नशे नै करदो बाहर म्हारे हरियाणे तै गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद आरकेएसडी कॉलेज के बच्चों ने स्किट के माध्यम से नशा के दुष्प्रभावों के बारे में सबको जागरूक करते हुए इससे बचने का संदेश दिया। अगली प्रस्तुति में लव डांस एकेडमी के बच्चों ने अपनी नृत्यावली के माध्यम से एक बेटी के ड्रग्स के आदि होने और उसके पिता द्वारा उसे उस चंगुल से निकलने का संजीव मंचन करके खूब तालियां बटौरी। इसके बाद हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने साईक्लोथॉन प्रस्तुति देकर नशा छोड़के गीत खुशी के गाने होंगे, के माध्यम से सभी को जागरूक करने का कार्य किया। इस मौके पर कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *