हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज के अथह प्रयासों से जीटी रोड अब रोशनी से जगमग होगी। अम्बाला छावनी में रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर बुहावा अनाज मंडी तक जीटी रोड पर पहली बार स्ट्रीट लाइट लगेगी। स्ट्रीट लाईट लगाने का काम शुरू भी हो चुका।
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जीटी रोड पर स्ट्रीट लाइट लगने के वाहन चालकों को तो फायदा मिलेगा साथ ही अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की कई कालोनियों के निवासियों को रात्रि में हाईवे से गुजरने में आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर शाहपुर के पास अनाज मंडी तक स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी के पास किसान भाईयों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसलिए अनाज मंडी के दोनों तरफ सर्विस लेन पर भी स्ट्रीट लाइट का प्रावधान किया जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज से अनाज मंडी तक लगभग 7 किलोमीटर एरिया में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है और स्ट्रीट लाइट लगने से मच्छौंडा एवं शाहपुर क्षेत्र के निवासियों को आने-जाने में भरपूर लाभ मिलेगा।
इसके अलावा घसीटपुर के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरवासियों, कुलदीप नगर, नन्हेड़ा, विद्या नगर, चंद्रपुरी, सुंदर नगर, रेल विहार एवं अन्य कई कालोनियों के हजारों निवासियों को रात्रि जीटी रोड से आने-जाने में आसानी होगी। गौरतलब है कि जीटी रोड हाईवे पर स्ट्रीट लगाने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था जिसपर गत दिनों केंद्रीय मंत्री की ओर से इस संबंध में जानकारी गृह मंत्री अनिल विज को दी गई है।