
हरियाणा के अंबाला कैंट से लापता हुए सेना के लांस हवलदार पवन शंकर की लाश रेल पटरी से बरामद हुई है। यह शव कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच पटरी पर पड़ा था।
इस मामले में तब हड़कंप मच गया, जब लांस हवलदार की पत्नी के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है, पाकिस्तान जिंदाबाद।
इस मैसेज के बाद पुलिस के साथ मिलिट्री पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस भी अलर्ट हो गई है। सैनिक के पोस्टमॉर्टम से पहले ही सेना की टीम अंबाला के अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल, वहां किसी तरह की वीडियोग्राफी से इनकार कर दिया गया है।
अंबाला पहुंची मिलिट्री पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है। कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
GRP पुलिस ने इत्फ़ाकिया रपट दर्ज करते हुए जवान के शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
जवान की पत्नी के वॉट्सऐप पर आए मैसेज की जांच पड़ाव थाना पुलिस कर रही है। परिजन शव को लेकर अंबाला कैंट से कानपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
उधर, जवान की पत्नी के पास मैसेज आने के मामले में पड़ाव थाना पुलिस जांच कर रही है।
गुमशुदगी के मामले में जांच कर रहे ASI बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास भी गहनता से तलाशी ली है।
अभी जवान के मोबाइल का सुराग नहीं लगा है। पुलिस जवान का मोबाइल सर्च करने के साथ-साथ हर एंगल से जांच कर रही है।