देश की राजधानी दिल्ली में G-20 समिट में आने वाले विदेशी महमानों की सुरक्षा के चलते रेल और बस यातायात भी प्रभावित हुआ है।
रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली 22 ट्रेनें आज से अगले तीन दिन तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा रोडवेज की बसों का भी रूट बदला गया।
क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों पर इफको चौक के बाद आवश्यक वस्तु और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर तमाम अन्य वाहनों पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए गुरुग्राम जिले में ही अलग से दो रूट बनाए गए हैं। उन्हीं के रास्ते वाहन दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिल्ली क्षेत्र में यातायात कारणों से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 22 रेल सेवाओं को रद्द, 2 रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तन और 5 रेल सेवाओं का अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली की तरफ आने वाले तमाम वाहन (आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों को छोड़कर) इफको चौक से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
रेवाड़ी व अन्य रूट से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों को भी इफको चौक से महरौली रोड होते हुए आर्या नगर बॉर्डर दिल्ली और दूसरा वैकल्पिक मार्ग गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना वाटिका चौक होते हुए पहाड़ी से मंडी गांव दिल्ली में एंट्री की जा सकती है।
इस दौरान इफको चौक से आगे पूरा इलाका सील रहेगा। गुरुग्राम पुलिस के अलावा रेवाड़ी पुलिस की तरफ से भी एनएच-48 पर 7 सितंबर की रात 12 बजे से ही नाकाबंदी शुरू कर दी गई है।