नूंह/भव्या नारंग: नूंह के उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि हरियाणा के नागरिक हर क्षेत्र में देश और विदेश का मान बढ़ा रहे हैं। हम सभी नागरिकों को साइक्लोथॉन मुहिम जुड़कर नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने साइक्लोथॉन यात्रा को रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया व वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन के साथ रेवाड़ी जिले के लिए रवाना किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में मेडल विजेता खिलाड़ी, बहादुर सैनिक तथा वैज्ञानिक और किसान मेहनती व श्रमिक हैं। सभी मिलकर राज्य को नशा मुक्त करने के लिए तत्पर है। उन्होंने नशा मुक्ति का संदेश लेकर नूंह पहुंचे सभी साइकिल यात्रियों को फूल-मालाएं पहनाकर उनकी यात्रा व मकसद की सफलता की कामना के साथ रवाना किया।
नूंह उपायुक्त ने कहा कि साइकिल यात्री नशे की बुराई के प्रति लोगों को जागरूक करने के जिस मकसद से चल रहे हैं, निःसंदेह उनका मैसेज नूंह जिला के लोगों को मिला है। नूंह जिला में यह यात्रा बिसर, पुन्हाना, शिकरावा, भादस, मालब, मरोड़ा, नूंह व तावड़ू पहुंची है। इन गांवों में अपने पड़ाव के दौरान यात्रियों ने नूंह वासियों को नशे से बचने, नशा छोडऩे जैसे सार्थक संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि युवा नशे जैसी बुराई से बचें और अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करें। खेलों में रूचि बढ़ाएं या फिर किसी रचनात्मक गतिविधि से जुडक़र स्वयं का विकास करें। इससे देश व समाज का फायदा होगा। नशा व्यक्ति को केवल पतन की ओर लेकर जाता है। इस बुराई से स्वयं भी बचना है और अपने आसपास के लोगों को भी बचाना है।