प्रदेश की मौजूदा सरकार और नेता अगर सच में भ्रष्टाचार के खिलाफ और पारदर्शिता के हक्क में हैं तो अंबाला छावनी स्तिथ अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम में हुए महाघोटाले की जाँच सिर्फ आईआईटी से ना कराए, इसकी सीबीआई और कैग से जाँच भी करवाएं ऐसा कहना है हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा का I
उन्होंने कहा अम्बाला छावनी के वार हीरोज़ मेमोरियल स्टेडियम का बखान उसके 117 करोड़ की लागत वाले बजट से भी किया जाता था लेकिन 46 करोड के कथित घोटाले का मतलब है इस राशि में से तक़रीबन चालीस प्रतिशत तो ना जाने किस-किस के द्वारा मात्र गबन करने के लिए चला गया है I
चित्रा ने कहा की वार हीरोज़ मेमोरियल स्टेडियम का प्रोजेक्ट पूर्व खेलमंत्री और गृहमंत्री अनिल विज जी की आंख – नाक के नीचे और दिल के करीब रहा है I वो अनेको बार बनते स्टेडियम को देखने के लिए वहाँ पर आते-जाते रहे हैं I क्या उन्हें आज तक वहाँ चल रहे घोटाले की बू तक नहीं आई? उन्होंने कहा की एक सौ सतरह करोड के एक प्रोजेक्ट में छयालीस करोड की धांधली का मतलब है की चालीस प्रतिशत का घोटाला हुआ है I
इस एक प्रोजेक्ट में हुए घोटाले ने अम्बाला में चल रहे हजारो करोड के बाकि के प्रोजेक्ट्स पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैI चित्रा ने कहा की स्टेडियम के साथ-साथ बाकि क्षेत्रों में भी चल रहे प्रोजेक्टस और विकास कार्यो की जाँच करनी चाहिए कही बाकि विकास कार्यो में भी तो घोटाला नहीं हुआ I