हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज ‘‘इंडिया अलाइंस’’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये (इंडिया अलाइंस) तो प्राइम मिनिस्टर क्लब है, जिस प्रकार से प्रधामंत्री ने दिल्ली में एक मयूजियम बनाया है जिसमें सारे प्रधानमंत्रियों का स्टैचू लगाया गया है। उसी प्रकार से ये जो ‘इंडिया अलाइंस’ है इनको भी अपने प्रधानमंत्री घोषित करके पुतले लगा देने चाहिए क्योंकि ये सारे प्रधानमंत्री क्लब है!
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा ‘‘इंडिया अलाइंस’’ की मुंबई में तीसरी और अहम मीटिंग होने जा रही है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
श्री विज ने इसे (इंडिया अलाइंस) पार्टी मानने से भी इंकार करते हुए इन्हें टी-पार्टी बताते हुए कहा कि जो दिन में प्रदेषों में लड़ लेते है और रात को चाय पार्टी करते है।
कांग्रेस ने 70 साल देष को लूटा ही है, इनके राज में कई घोटाले हुए- विज
प्रधानमंत्री द्वारा घरेलु सिलेंडर में 200 रुपये की छूट दिए जाने पर कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि पहले लूटो फिर राहत दो, इस पर विज ने पलटवार करते हुए कि सुरजेवाला तो कुछ भी बोल देते है क्योंकि तुमने तो 70 साल देश को लूटा ही है कभी 2जी घोटाला, कभी कॉमन वेल्थ घोटाला, घोटाले ही घोटाले हुए है इसलिए ये अपने जैसे ही समझते है।
वर्तमान सरकार ने ऑनलाईन डीबीटी करके होने वाले घोटालों को बिल्कुल खत्म कर दिया- विज
उन्होंने सुरजेवाला को नसीयत देते हुए कहा की वो पहले राजीव गांधी के बयानों पर भी गौर कर लें उन्होंने कहा था कि ऊपर से हम 100 रुपए भेजते है और नीचे 15 रुपए जाते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं सुरजेवाला को कहना चाहता हूं की हम 100 रुपए अगर भेजते है तो नीचे वाले के खाते में 100 रुपए ही जाते है जबकि इनके समय के लूटने वालों को हमने बेरोजगार कर दिया है और उनका धंधा हमने चौपट कर दिया। उन्होंने सरकार की प्रषंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन करके डायरेक्ट खातों में लाभार्थियों को राषि दी है, जबकि पहले इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ करता था जिसे ऑनलाईन करके बिल्कुल खत्म कर दिया है।