‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ रविवार को 176वें दिन जिला अंबाला के हलका नारायणगढ़ के आहलूवालिया धर्मशाला, हुसैनी, बतौरा, लाहा, नगौली, भूरेवाला, एस.आर.एम कालेज, प्यारेवाला, हंगोला, गड़ी और हलका पंचकूला के रायपुर रानी होते हुए खटौली पहुंची।
परिवर्तन पदयात्रा की अगुवाई कर रहे इनेलो के युवा नेता अर्जुन चौटाला और सुनैना चौटाला का लोगों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने अन्य दलों को छोडक़र इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
अर्जुन चौटाला ने कहा कि अर्जुन चौटाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश का बड़ा दुर्भाग्य है कि भाजपा गठबध्ंान जैसी नकारा सरकार मिली है। आज आप प्रदेश के किसी भी जिले और तहसील में चले जाओ वहां जितनी भी सरकारी बिल्डिंग हैं उनके बाहर किसान, आंगनवाड़ी के आशा वर्कर महिलाएं और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे मिलेंगे। और तो और यह पहली ऐसी सरकार देखी है जिसने प्रदेश की पंचायतों को भी धरने पर बैठाने का काम कर दिया है।
आज प्रदेश में ऐसी जनविरोधी सरकार है जिसने न तो किसान का भला किया और न ही गरीब, मजदूर का भला किया। और अगर इस भाजपा गठबंधन सरकार ने सबसे बड़ा धोखा देकर किसी का नुक्सान किया है तो वह प्रदेश का युवाओं का किया है। आज प्रदेश को बेरोजगारी में पूरे देश में नंबर एक बना दिया है। बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा सरकार सरकारी नौकरियों की भर्तियां कराने में और पेपर कराने में हर स्तर पर नाकाम रही है।
मुख्यमंत्री स्वयं यह बात कहते हैं कि प्रदेश में चिक्तिस्कों, अध्यापकों और पुलिस की भारी कमी है, उसके बाद भी इनकी भर्तियां नहीं हो रही। चाहे सीईटी हो या एचटेट उनके या तो पेपर कैंसल हो जाते हैं या फिर पेपर लीक हो जाते हैं।
उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आप परिवर्तन करना चाहते हो तो सभी लोगों ने अपने दोनो हाथों को उठाकर अपना समर्थन दिया और आने वाले विधानसभा चुनावों में इनेलो की सरकार बनाने का संकल्प लिया।