हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई BJP विधायक दल की मीटिंग से पहले अंबाला के विधायक असीम गोयल भड़क गए। दरअसल, विधायक को हरियाणा निवास में गाड़ी के लिए पार्किंग की जगह नहीं मिल पाई।
परिसर के भीतर गाड़ी लगाने पर पुलिसकर्मी ने एतराज जता दिया तो वह इसको लेकर नाराज हो गए।
मीटिंग में जाने से पहले उन्होंने पुलिसकर्मी को बुलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि थोड़ी अक्ल लगा लिया करो। इसके बाद वह मीटिंग में शामिल होने के लिए चले गए
सत्र से पहले JJP के साथ संयुक्त विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में CM मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं।
इस मीटिंग में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के जजपा के विधायक भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। हरियाणा विधानसभा में BJP के 41 और जजपा के 10 विधायक हैं।
हरियाणा में 25 अगस्त से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र को लेकर दो दिन पहले सीएम मनोहर लाल विधायकों से मीटिंग कर चुके हैं।
इस मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी विधायकों को कुछ खास टिप्स दिए थे।
सीएम ने सत्र के दौरान विधायकों को पूरी तैयारी से आने की हिदायत दी थी। मीटिंग में सभी मंत्रियों के साथ पार्टी के विधायक मौजूद रहे थे।