स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा अपने कार्यक्रमों में सरकार आने पर पोर्टल बंद करने की बात जनता को कहते है जबकि पोर्टल से हरियाणा की जनता का जीवन सुगम व सरल हुआ है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री अपने निवास स्थान पर मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हमेशा अच्छे कामों की आलोचना हीं करते है, उन्होनेे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की भी आलोचना की थी लेकिन इस पोर्टल से किसानों को लाभ हुआ है, पहले शिकायतें मिलती थी कि रिपोर्ट गलत बना दी गई है लेकिन अब पोर्टल में किसान खुद बताता है कि उसके खेत में क्या है ।
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने सीएम विंडो की शुरुआत की जिससे जनता को बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है। पूर्व की सरकारों में सीएम से मिलना ही बहुत बड़ी बात थी और अगर मिलते भी थे तो तब भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। सीएम विंडो के माध्यम से अब तक 9 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।
आज से पहले किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। हमने एक ऐसा सिस्टम बनाया कि अब लोगों को चक्कर नहीं काटने पड़ते उनकी सभी समस्याएं पोर्टल से हल हो रही है। आज किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती। प्रधानमंत्री ने देश के 140 करोड़ लोगों की चिंता की और उनके लिए काम किया। वहीं हम हरियाणा के 2 करोड़ 70 लाख लोगों की चिंता कर उनके लिए काम कर रहे हैं।
जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस चाहती है और करती है कि जनता उनके आगे हाथ फैलाए, लेकिन हम चाहते हैं कि जो जनता के अधिकार हैं और जो जनता की चीज है वह उन्हें बिना किसी भेदभाव के ईमानदारी से मिले, यही काम हम कर रहे हैं, आज बीपीएल कार्ड के लिए, आयुष्मान कार्ड के लिए, पेंशन के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ता, हमारी जिम्मेदारी जनता की सेवा करने की है और हम कर रहे हैं।