November 24, 2024

बारिश के दिनों में मच्छर जनित बीमारियां पनपने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में नागरिक डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। नागरिक अपने घरों के कूलर आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें।

डेंगू के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने घरों में पानी की टंकी को साफ रखें।

कूलर आदि में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है।

तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपना उपचार लें।

किचन गार्डन में नियमित सफाई रखें नागरिक
सिविल सर्जन डॉ मनजीत ने बताया कि डेंगू से बचाव के समय बरती जाने वाली सावधानियों के दौरान अमूमन हम घर में बने किचन गार्डन की सफाई नही रखते। ऐसे में सभी नागरिक किचन गार्डन के गमलों को भी नियमित रूप से साफ रखें। उन्होंने कहा कि चूंकि यह बरसात का मौसम है ऐसे में केवल पौधों को उतना ही पानी दें जितनी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *