स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं हमेशा से ही गरीब कल्याण के साथ साथ दूरगामी परिणामों को समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार की विकास योजनाओं के बहुआयामी परिणाम हासिल किए है जिससे देश व प्रदेश में तरक्की के नए मापदंड स्थापित हुए है।
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों में हरियाणा सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए है उनकी चर्चा देशभर में हो रही है चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन -जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला सभी योजनाएं जनहितकारी साबित हुई है।