श्रम व रोजगार मंत्री अनूप धानक ने उचाना में भाजपा व जजपा द्वारा विकास कार्यों को लेकर लगी होड़ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वहां की जनता जानती है कि किसाने रिकार्ड विकास करवाया है।
वहां भाजपा सांसद ने किया होगा कोई विकास लेकिन जजपा का विकास भारी है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना में तो रिकार्ड विकास किया की है वहीं पूरे प्रदेश में समान विकास करवाने के पक्षधर रहे हैं।
दरअसल श्रम मंत्री अनूप धानक चरखी दादरी के लघु सचिवालय में कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी।
कहा कि जो लोग डिप्टी सीएम पर विकास नहीं कराने की बात कह रहे हैं वो अपने गिरेबान में झांके। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के पोर्टल बंद करने के बयान पर कहा कि विपक्ष को कोई मुद्दे नहीं मिलते तो ऐसी अनर्गल बातें करते हैं।
मंत्री अनूप धानक ने कष्ट निवारण समिति की बैठक मंे 15 में से 14 परिवारवादों का मौके पर ही निपटारा किया और कहा कि जिन शिकायतकर्ताओं ने लिखित में दिया, नहीं आए तो भी उन शिकायतों का निपटारा किया है। साथ ही कहा कि ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंगों में शिकायतकर्ता की संतुष्टि जरूरी है इस बारे में अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं।