November 25, 2024
हरियाणा सरकार ने जलभराव एवं बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान के सत्यापन, मूल्यांकन और उसके मुआवजे के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड करने के तारीख बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी है।
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल प्राकृतिक आपदा के मूल्यांकन के लिए  एक पारदर्शी और बेहतर प्रणाली है। जनता के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जल भराव एवं बाढ़  2023 के प्रभावित किसानों व नागरिकों को राहत प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से पोर्टल का गठन किया गया है। आपदा पीडि़तों के घर, पशुधन और वाणिज्यिक संपत्तियों के नुकसान का सत्यापन एवं मूल्यांकन  31 अगस्त तक या उससे पहले किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *