हरियाणा सरकार में जननायक जनता पार्टी के कोटे से मंत्री अनूप धानक एवं पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मंगलवार को पानीपत के समालखा के गांवों में जनता दरबार लगाया।
जनता दरबार के जरिए समालखा में राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए दिग्विजय ने अपने भाई और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम से उप हटाने के लिए उन्हें ताकत देने की जनता से अपील की है।
उन्होंने कहा कि जजपा की दस सीटों को बढ़ाकर 45 से अधिक करना होगा। दिग्विजय के बयान से साफ दिखता है कि जजपा ने गठबंधन सरकार में रहते ही 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
दिग्विजय ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन चौधरी देवीलाल की ओर से जनता को दिया गया सम्मान है। वर्ष 2012 में दो लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय होने पर तत्कालीन हुड्डा सरकार ने पेंशन नहीं देने का फैसला किया था।