November 25, 2024

नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन पर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दे दिया है। सरकार ने कहा कि नूंह में जिन लोगों के अवैध कब्जे तोड़े गए, उनमें 283 मुस्लिमों के साथ 71 हिंदुओं की प्रॉपर्टी भी शामिल है। 30% अवैध निर्माण हिंदुओं के तोड़े गए। गुरुग्राम में हटाए गए अवैध निर्माण सभी हिंदुओं के थे।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जातीय संहार की टिप्पणी पर सरकार ने कहा कि उन्होंने अतिक्रमण करने वालों की जाति-धर्म और संप्रदाय की जानकारी इकट्‌ठा नहीं की।

सभी से कानून के मुताबिक एक ही तरीके से निपटा गया। हाईकोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाते हुए सरकार से इस बारे में जवाब मांगा था।

नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से एफिडेविट दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि नूंह में कुल 443 अवैध निर्माण तोड़े गए।

इनमें 162 स्थायी और 281 अस्थायी थे। अतिक्रमण से कुल 354 लोग प्रभावित हुए। जिनमें हिंदू-मुस्लिम दोनों शामिल हैं।

नूंह DC ने बताया कि 2011 की जनगणना के मुताबिक नूंह में 20.37% हिंदू और 79.20% मुस्लिम आबादी है। इस जनगणना से स्पष्ट है कि नूंह मुस्लिम बाहुल्य जिला है।

2023 में नूंह की आबादी करीब 14 लाख 21 हजार 993 है। सबसे ज्यादा 87% मुस्लिम आबादी पुन्हाना तहसील और दूसरे नंबर पर फिरोजपुर झिरका में 85% मुस्लिम रहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *