April 11, 2025
snake

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कोबरा से ज्यादा जहरीली माने जाने वाली खतरनाक प्रजाति का सांप पकड़ा गया है। कॉमन क्रेट प्रजाति का यह सांप कोबरा से 4 गुना ज्यादा खतरनाक और भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है।

स्नेक मैन पवन जोगपाल की टीम ने गांव ढाणी ईस्सर में एक ग्रामीण के पशु बाड़े से इसे पकड़ा है। देखने में यह सांप जितना सुंदर और फुर्तीला है, जान लेने में यह उतना ही खतरनाक है। यहां पर 2 कॉमन क्रेट और एक कोबरा सांप देखा गया।

जोगपाल की टीम के हाथ में एक कॉमन क्रेट सांप आया, बाकी सांप दोनों सांप काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिले, जिस पर क्षेत्रवासियों को एहतियात बरतने को कहा गया है। ओम प्रकाश बुडानिया के घर में बने बाड़े में सांप देखे गए।

स्नेक मैन पवन जोगपाल और बबलू को सांप देखे जाने की सूचना दी गई थी। टीम मौके पर पहुंची तो बाड़े में उपलों के बीच सांप दिखाई दिया। बड़ी मुश्किल से सांप को काबू करके जंगलों में छोड़ दिया गया, लेकिन 2 और नहीं मिलने से लोगों में दहशत है।

पवन जोगपाल ने बताया कि यह सांप दिन में शांत रहता है और रात को एक्टिव हो जाता है। शिकार की तलाश में निकल पड़ता है। यह सांप बेहद पतला, फुर्तीला और सुंदर दिखता है। इसका जहर कोबरा से भी 4 गुना घातक माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *