April 11, 2025
khattar vij

पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि बहुत जल्दी अम्बाला छावनी एयरपोर्ट का कार्य शुरू होने वाला है।

उन्होंने एयरपोर्ट का नाम “अम्बा एयरपोर्ट अम्बाला छावनी” रखने का प्रस्ताव रखा है और मुख्यमंत्री को इसके लिए पत्र भी भेजा है।

विज ने कहा कि अम्बाला का नाम अम्बा देवी से लिया गया है।

गौरतलब है कि अम्बाला का नाम देवी अम्बा के नाम से लिया गया है, जिनका मंदिर भी अम्बाला में स्थित है। यह मंदिर प्राचीन काल का मंदिर है और बहुत लंबे समय से है।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नूंह हिंसा पर सरकार के न्यायिक जांच से भागने के सवाल पर मंत्री अनिल विज ने हुड्‌डा पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने कब कहा कि हम भाग रहे।

उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि अब जल्दी ही नूंह हिंसा का सच लोगों के सामने आएगा, तब हुड्‌डा साहब को छुपने की जगह नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *