हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याएं सुनी व फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान किया। उनके जगाधरी कार्यालय पर सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था।
जगाधरी शहर और कई गांवों से और अन्य जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए लोग अपनी समस्याओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलें। वही जनता दरबार मे आये लोगो ने परिवार पहचान पत्र,प्रोपर्टी आई डी,ट्यूबेल ,बिजली,पुलिस विभाग से जुड़ी हुई कई समस्याएं रखी गई।
लोगों की समस्याओं को सुनते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए परेशान न होना पड़े और इस बात का खास ध्यान दिया जाए ।
प्रदेश सरकार जनता के लिए दिन रात काम कर रही है ऐसे में किसी भी विभाग के अधिकारी ऐसा न करे कि जिससे जनता परेशान हो। वही उन्होंने कहा कि यदि जनता की समस्याओं को लेकर कोई लापरवाही करेगा तो ऐसे अधिकारियों के खि़लाफ़ कड़ी कारवाई की जाएगी।
कंवरपाल ने कहा की निरंतर विकास के पथ पर हरियाणा आगे बढ़ रहा हैं।माननीय सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश की 450 कालोनियों को वैध करने की घोषणा की है जिसमे यमुनानगर की 92 अवैध कॉलोनिया भी शामिल है। अवैध कॉलोनियों के नियमित होने से उनमें विकास के द्वार खुलेंगे। इससे बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।
शिक्षा मंत्री बताया कि भाजपा सरकार ने शिक्षा, कृषि, ग्रामीण आंचल पर सभी जगह एक समान कार्य किया। बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी दबाव के कार्य किया है। भाजपा ने आज ईमानदार सरकार की अपनी छाप छोडऩे का काम किया है।
आज मोदी सरकार एवं मनोहर सरकार पूर्व की सरकारों के लिए उदाहरण बन गई हैं कि ईमानदारी से कैसे काम करते हैं । वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा भाजपा सरकार ने 370 हटाकर जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित की। भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक स्तर पर देश को आगे ले जाने का काम किया है।