हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि जब तक अंबाला के लोगों ने उन्हें ताकत देकर रखी, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वाह किया है और 2014 के बाद भी वह लगातार हर किसी के दुख सुख में शामिल होते रहे।
शर्मा ने कहा कि मैंने कभी अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य से भागने का प्रयास नहीं किया, लेकिन आने वाले चुनावों में आका दायित्व बनता है कि एक बार फिर मेरा साथ दें, ताकि जो उम्मीद आप मुझसे करते हैं मैं उसी उम्मीद के अनुसार गरीब व युवाओं को उनका हक दिला सकूं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अंबाला शहर के ग्रामीण दौरा कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जेतपुरा, जोधपुर, जंधेड़ी, दानीपुर, बालापुर, कलावर, छप्परा, काठगढ़, कंगवाल व रोशनपुर सहित कई गांवों में का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अंबाला के लोगों ने उन्हें 10 साल ताकत दी और मैंने भी दी गई ताकत का प्रयोग लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया।
शर्मा ने कहा कि किसी के बहकाने में आने की जरूरत नहीं है, अगर आपका साथ रहा तो एक बार फिर हर गरीब का बीपीएल कार्ड होगा और हर जरूरतमंद्ध को कालोनी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण कई गांवों में काफी नुकसान हुआ है और निश्चिततौर पर यदि आपका साथ मिला तो ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि पहले तो बाढ़ आए नहीं और यदि कभी ऐसी स्थिति बनती है तो कुछ ही घंटों में सारा पानी उतर आए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पानी उतर जाता है तो फसल बर्बाद नहीं होती। अब तो लोग दो दो बार फसल लगा चुके हैं, फिर भी बर्बाद हो गई।