January 12, 2026
death dead body murder
नशे की लत को पूरा करने को लेकर रिश्तेदार ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक के बरोदा थाना के अंतर्गत गांव ईशापुर खेड़ी में 62 वर्षीय राजपाल की हत्या का आरोप उसी के रिश्तेदार कश्मीर पर लगा है।
जहाँ नशे की लत्त को पूरा करने को लेकर आरोपी कश्मीर ने राजपाल से बुढ़ापा पेंशन छीनने की कोशिश की। राजपाल ने पेंशन देने का विरोध किया तो राजपाल के रिश्तेदार कश्मीर ने डंडों से पीट पीटकर हत्या की है। परिजनों की माने तो  गांव की चौपाल के पास राजपाल बेसुध पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे।
बाद में शाम को उसकी मौत हो गई। बुटाना चौकी में पुलिस ने मृतक राजपाल के बेटे की शिकायत पर गांव में ही रहने वाले रिश्तेदार कश्मीर के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है है। पुलिस ने बरोदा थाना की बुटाना चौकी में आरोपी  कशमीर के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *