November 1, 2024
 राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उचाना हलके से बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। इस बार जींद जिले की पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार जीतेंगे। यहां के लोगों को अब तक झूठ बोलकर उनके वोट लिए गए है। आज गठबंधन सरकार से हर वर्ग तंग है। उचाना हलके से उनका खून का रिश्ता है। यहां आकर उन्हें अपनापन मिलता है।
किलोई और उचाना में कोई अंतर उनके लिए नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को नगूरां की अनाज मंडी में दिलबाग संडील द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में उमड़ी भीड़ का श्रेय दिलबाग संडील और उनकी टीम को जाता है। भाजपा को छोड़ कर कुछ महीने पहले दिलबाग संडील ने कांग्रेस का दामन थामा था। इस कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने हलके में दिलबाग संडील की सक्रियता को साबित करने का काम किया।राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने 20 अगस्त को हिसार में होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली का न्यौता दिया। कांग्रेस नेता दिलबाग संडील ने कहा कि उचाना हलके का आज तक शोषण होता आया है।
यहां दो परिवारों ने आपस में मिलकर राजनीति की है। एक बार वो एक बार वो यहां से जीत रहे है। इस बार जो ये आपस में सेंटिंग करते है उसको तोडऩे का काम मतदाता करेंगे। यहां से चुनाव जीतने के बाद उनसे मिलने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ जाना पड़ता है। यहां के लोग ऐसा विधायक चाहते है जो लोगों के बीच रहे।
अपने विधायक से मिलने के लिए चंडीगढ़- दिल्ली न जाना पड़ा। उचाना हलके के लोगों पर तो दुष्यंत चौटाला विश्वास तक नहीं करते है क्योंकि जो उनका निजी सचिव है वो यहां से 100 किलोमीटर दूर का बनाया है। ऐसे ही जो डिप्टी सीएम का निजी स्टाफ है उसमें कोई भी जींद जिले से नहीं है।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगला चुनाव गठबंधन सरकार का विदाई समारोह साबित होगा। क्योंकि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने समाज के हर वर्ग को प्रताड़ित कर दिया है और सरकार में शामिल दोनों दलों ने सबसे ज्यादा परेशान अपने मतदाताओं को किया है। सत्ता मिलने के बाद अहंकार में डूबी बीजेपी-जेजेपी जनता के दु:ख-दर्द को भूल चुकी है, आज हर वर्ग इस सरकार से दु:खी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *