November 26, 2024
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 12 अगस्त को रादौर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जन संवाद कार्यक्रम को लेकर डीसी राहुल, पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा व पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज  ने वीरवार को गांव बकाना, दामला व अलाहर में कार्यक्रम स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम रादौर अमित कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, बीडीपीओ रादौर श्यामलाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 12 अगस्त को रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव दामला, अलाहर व बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है।  इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय रहते तैयारियां पूरी कर ले।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में पहला जन संवाद कार्यक्रम राजकीय हाई स्कूल बकाना में, दूसरा जन संवाद कार्यक्रम गांव दामला के कम्यूनिटी हॉल तथा तीसरा जन संवाद कार्यक्रम गांव अलाहर के सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने इस मौके पर  अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर बेहतरीन व्यवस्था का प्रबंध किया जाए, साफ-सफाई करवाई जाए तथा लोगों के बैठने के लिए उचित स्थान व पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध किया जाए जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दामला व अलाहर के कार्यक्रम में 30-30 लाख रुपये की लागत से बने विलेज नॉलेज सैंटर का उद्घाटन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *