November 1, 2024

हरियाणा विधानसभा के 25 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल मीटिंग टल गई है। हिंसा प्रभावित जिलों खासकर नूंह के विधायकों ने मीटिंग में आने के लिए असमर्थता जताए जाने के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है।

अब संभावना यह जताई जा रही है कि मीटिंग अब 15 अगस्त के बाद होगी। इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगस्त के तीसरे सप्ताह में मीटिंग होने की संभावना है।

सत्र में प्रदेश की BJP-JJP गठबंधन सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक में विपक्ष के नेता एवं पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी शामिल होना था।

दिल्ली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस विधायकों को एक जुट रहने की हिदायत दी है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि पार्टी फोरम से बाहर जाकर किसी भी नेता को बोलने की इजाजत नहीं होगी।

साथ ही कांग्रेस विधायकों को मानसून सत्र में नूंह हिंसा के साथ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने को कहा गया है। कांग्रेस राज्य में आई बाढ़ और उससे हुए जानमाल के नुकसान पर सरकार की घेराबंदी करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *