हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की महेंद्रगढ़ के सतनाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुरुआत की।
पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने सतनाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया और कहा भवन के लिए सरकार की तरफ से धन का अभाव नही रहने दिया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर सुविधाओं के साथ लोगों को 24 घंटे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं। प्रदेश सरकार इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तहत सभी बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार टीके लगाए जा रहे हैं ताकि देश व प्रदेश का भविष्य सुरक्षित हो।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता संभालने के बाद प्रदेश सरकार को हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता रहती है। श्री शर्मा ने कहा कि टीकाकरण अभियान से बच्चों व महिलाओं को एक स्वास्थ्य सुरक्षा का बेहतर सुरक्षा चक्र उपलब्ध होता है। पूर्व मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने सतनाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग के लिए धन के अभाव की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री काल में महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों रुपए का बजट उपलब्ध कराया था जिससे यह कार्य तेजी से चल रहा है और कार्य पूर्ण हो जाने के बाद महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल में भी लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली के चिकित्सकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री को लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी।