हरियाणा में मौसम विभाग ने 7 शहरों में मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है। जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला में मध्यम बारिश और अंबाला, कालका, बराडा, छछरौली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बारिश के साथ ही जिलों में 40 किलोमीटर स्पीड से हवाएं चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने कल से फिर सूबे के अधिकांश जिलों में मानसून एक्टिव रहने की संभावना है।
सूबे में 24 घंटे में सिर्फ पंचकूला में ही 2.5 MM बारिश हुई है, अन्य जिलों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।
हरियाणा में अभी तक अगस्त में सामान्य से 49% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। सूबे में 1 अगस्त से 22.5 MM बारिश हुई है, जबकि जबकि सामान्य रूप से 43.7 MM बारिश होती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इसकी वजह मानसून टर्फ का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति के उत्तर में हिमालय की तहलटियो में बढ़ने से राज्य में बारिश कम हुई है।