संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की बहस थोड़ी ही देर में शुरू होगी।
अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत राहुल गांधी करेंगे। उनकी स्पीच दोपहर 12 बजे से होगी।
राहुल संसद पहुंच चुके हैं। संसद आते वक्त वो रास्ते में स्कूटी सवार से भी मिले, जिसका एक्सीडेंट हो गया था।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार को प्रस्ताव पर अमित शाह और स्मृति ईरानी भी भाषण दे सकते हैं।
बहस के पहले दिन भी राहुल के भाषण की चर्चा थी, लेकिन शुरुआत गौरव गोगोई ने की थी। मंगलवार को सरकार की ओर से निशिकांत दुबे ने जवाब दिया था।