हरियाणा के करनाल जिले में इनेलो की परिवर्तन यात्रा का आज छठा दिन है। सोमवार शाम को यह यात्रा निसिंग के गांव सिंगड़ा पहुंची, जहां अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेवात हिंसा में हाईकोर्ट द्वारा डेमिनेज्म पर स्टे लगाने का स्वत: संज्ञान लिया गया, क्योंकि सरकार द्वारा वहां पर बेकसूर लोगों के घर गिरवाकर दहशत फैलाने का काम किया जा रहा था।
उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कि भाजपा नूंह को उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है। जिस तरह से मेवात के अंदर हिंसा हुई, सरकार का फेलियर रहा, वह बहुत बड़ी बात है।
CID के एक इंस्पेक्टर ने 15 दिन पहले ही सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज दी थी कि मेवात में हिंसा हो सकती है या स्थिति खराब हो सकती है, लेकिन इसके बाद भी संज्ञान नहीं लिया गया।
इससे भाजपा की मंशा स्पष्ट होती है कि वह क्या कराना चाहती है?
उन्होंने कहा कि ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि सरकार ने उस समय क्यों नहीं स्थिति को संभाला, जब उनके पास रिपोर्ट थी।
यह सरकार की ज़िम्मेदारी बनती थी। सरकार ने स्थिति को संभालने की बजाय जानबूझकर यह आग लगाई, नुकसान किया। अब जब सरकार की पोल खुली तो उस बात को दबाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया।
बेकसूर लोगो के घर तोड़ने शुरू कर दिए। हरियाणा में कभी इस तरह के अधिकार नहीं बनाए गए, यह अधिकार भाजपा ने बनाए हैं और इसका खामियाजा BJP को भुगतना पड़ेगा।