बागवानी को अपनाकर किसान अपनी अतिरिक्त आमदनी सुनिश्चित कर सकते हैं। बागवानी खेती का ऐसा तरीका है, जिसमें फसलों के साथ साथ फलों के उत्पादन से भी आमदनी की जा सकती है।
सरकार भी किसानों को बागवानी के प्रति जागरूक करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है और बाग लगाने पर किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है।
सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी विभाग के माध्यम से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के जरीए बागवानी को अपनाकर किसान अतिरिक्त आगदनी सुनिश्चित कर सकते हैं।
किसानों को बागवानी विभाग की योजनाओं के अनुसार बाग लगाने पर 70 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार जिला में किसानों को बाग लगाने पर 43 हजार रुपए प्रति एकड़ व सब्जी लगाने पर 15 हजार रुपए से 25 हजार 500 रुपए प्रति एकड़ तक का अनुदान दिया जा रहा है।
विभाग की योजनाओं के तहत अमरूद, किनू व बेर के बाग, हाईब्रिड सब्जियों, सब्जी बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन व संरक्षित खेती पर अनुदान देने का प्रावधान है। इसके लिये मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त बागवानी बीमा योजना भी बाग और विभिन्न सब्जियां पर प्रारंभ कर दी गई है जिसमें प्राकृतिक आपदा से सब्जियों व बाग पर भी प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है।
इसके लिये विभाग के बीमा योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। उन्होने बताया कि सरकार ने बागवानी के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने व किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई गई है।