हरियाणा के पानीपत जिले में अंबाला की हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) यूनिट टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
टीम ने गांव बापौली के रहने वाले नशा तस्कर को काबू किया है। तस्कर की कार से 50 किलोग्राम गांजापती बरामद हुई है। जिसकी इंटरनेशनल बाजार में कीमत 10 लाख रुपए है।
आरोपी के खिलाफ पानीपत के सेक्टर 29 थाना पुलिस में शिकायत देकर केस दर्ज करवाते हुए टीम ने आरोपी को पानीपत पुलिस के हवाले कर दिया है।
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में अंबाला HSNCB यूनिट ने बताया कि रविवार देर रात को वह अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थ के संबंध में शामली बाइपास पुल के नीचे GT रोड पर मौजूद था।
इसी दौरान उनके पास एक मुखबिर आया, जिसने सूचना दी कि अलीशान उर्फ बल्लू निवासी गांव बापौली जोकि मादक पदार्थ गांजापती बेचने का काम करता है। वह अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बड़ी मात्रा में गांजापती लेकर शहर से बापौली की और जाएगा।
सूचना को पुख्ता मानकर टीम ने मौके पर नजर जमाई। मौके पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान वहां बताई गई गाड़ी DL1CAG4103 वहां आई।
वहां पानीपत शहर की तरफ से सर्विस रोड से शामली बाइपास की और आता हुआ दिखाई दिया। जो सामने खड़ी पुलिस को देखकर गाड़ी को वापस मुड़कर जाने लगा।