November 26, 2024

हरियाणा में मौसम विभाग ने 6 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में आज भी बारिश की आशंका जताई है।

अन्य 16 जिलों में बारिश की कम आशंका को देखते हुए धूप से उमस बढ़ने का अनुमान है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में उमस के कारण आई फ्लू तेजी से बढ़ रहा है।

24 घंटे में 606 गांव और 33 शहरी क्षेत्रों में 381 केस आए हैं, जिसके बाद अब इनकी संख्या 8188 तक पहुंच गई है।

हरियाणा में बाढ़ग्रस्त इलाकों में अब तक बुखार के 12184 मामले आ चुके हैं। 24 घंटे में इसके 266 नए मामले मिले हैं।

पेट संबंधी रोगियों की संख्या में 45 की वृद्धि हुई है, इनकी संख्या अब 2941 पर पहुंच गई है। त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या बढ़कर 15622 तक पहुंच गई है।

24 घंटे में 666 ऐसे लोग मिले हैं जिनमें विभिन्न तरीके की बीमारी के लक्षण मिले हैं, इनकी संख्या 46763 तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *