सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद देश में वह सब संभव हो पाया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि बीते रोज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की चौथी वर्षगांठ थी।
क्या कभी किसी ने सोचा था कि देश में से धारा 370 समाप्त हो जाएगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के चलते यह संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर सेना के जवानों को दुश्मन की हर नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब देने की छूट है, यह है बदला हुआ भारत तस्वीर है।
कार्तिकेय शर्मा अंबाला शहर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत रेलवे योजना के तहत अंबाला शहर स्टेशन के पुन: निर्माण कार्यक्रम के तहत मुख्यातिथि के तौर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर लगाई गई शिला लेख से पर्दा उठाकर उसका शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 स्टेशनों को पुन:निर्माण करने की बात करही है, जिसकी आज शुरूआत हुई है। इसी कड़ी में अंबाला रेलवे डिवीजन के 16 रेलवे स्टेशनों पर 900 करोड़ रुपए की लागत से पुन: निर्माण किया जाएगा।
कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदला है।
एक नया भारत बना रहा है, एक नया इंडिया बन रहा है। केंद्र सरकार के किसी भी मंत्रालय की कोई भी कार्य उठाकर देख लीजिए आप पाएंगे कि पूरे सिस्टम को बदलने के लिए एक योजना बनाई जाती है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित ढंग से चरणबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है।
भारतीय रेल ने पिछले 9 वर्षों अभूतपूर्व विकास किया है और आज जब माननीय प्रधानमंत्री 508 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण करने के काम की शुरूआत किया तो आप देखिएगा कि कुछ ही समय बाद यह सभी स्टेशन मॉडल रेलवे स्टेशन का मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि अंबाला शहर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 22 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।