हरियाणा से राज्यसभा सांसद और रिटायर्ड जनरल डीपी वत्स का कहना है कि नूंह में हुई हिंसा पाकिस्तान की शह पर हुई है।
हमारे देश में पाकिस्तान की एजेंसिया माहौल खराब करने में लगी रहती है। दूसरी ओर चीन लगा हुआ है। मणिपुर की हिंसा चीन की शह पर बर्मा के माध्यम से हुई है।
सब महिलाओं की एक यूनिफॉर्म, सबके पास ऑटोमैटिक हथियार है। यह लंबी साजिश का हिस्सा है। हमारे देश में कोई भी मरे तो हमें दुख होता है।
डीपी वत्स ने कहा कि धारा 370 को हटाने का काम आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को किया गया था। यह लटका हुआ काम था।
पहले धमकियां दी कि खून के दरिया बह जाएंगे, कश्मीर को आग लग जाएगी। आज कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो रहा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग भी कह रहे हैं कि हमें हिंदुस्तान में मिला दो।
डीपी वत्स ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की गलती के कारण ही पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा किया था। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, बड़ी टनल बन चुकी है।
मैं वहां पर पोस्टड था और उस समय वहां पर बसना चाहता था। धारा 370 को निरस्त करने के समय मेरे हाथ से भी बटन दबा, मैं इसे सौभाग्य शाली समझता हूं।
आज भी इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया है और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल इसकी पैरेवी कर रहे हैं। अब कौन देशभक्त है और गद्दार है।