हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के तार अब पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी जुड़ गए है। हिंसा वाले दिन दंगाइयों की भीड़ भरतपुर और अलवर के भी कुछ गांव से पहुंची थी। इसमें 5 से ज्यादा गिरफ्तार हो चुके है।
4 आरोपी तो भरतपुर के उसी पहाड़ी थाना क्षेत्र के हैं, जहां के 2 मुस्लिम युवकों नासिर-जुनैद की फरवरी में जिंदा जलाकर हत्या हुई थी। ये सभी गिरफ्तार हो चुके है।
नूंह की सदर और सिटी पुलिस की तरफ से 82 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सदर पुलिस की तरफ से गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव सावलेर के साबिर, अशफाक, सलीम, गांव घीसेड़ा का अल्ताफ और अलवर जिले के गांव छापर थाना भिवाड़ी का इशू शामिल है।
नासिर-जुनैद भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमिका गांव के रहने वाले थे। जिनको इसी साल फरवरी में भिवानी के लोहारू में बोलेरो समेत जिंदा जला दिया गया था।
जिसका आरोप हरियाणा के गोरक्षकों पर लगा था। जिसमें सबसे प्रमुख नाम गुरुग्राम के मोनू मानेसर का है।