November 24, 2024

हरियाणा में 32 हजार पदों के लिए 5 और 6 अगस्त को मेंस एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से इस परीक्षा पर स्टे लगा दिया गया है। इस मामले में हरियाणा सरकार की तरफ से अर्जेंट अपील पर सुनवाई करने के लिए कहा गया है, जिस पर कोर्ट भी तैयार हो गया है।

AG की रिक्वेस्ट करने पर 3:30 बजे हाई कोर्ट में दोबारा सुनवाई शुरू होगी। इस सुनवाई के बाद ही CET की परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लिया जाएगा, कि 5 और 6 अगस्त को CET की परीक्षा होगी या नहीं।

इस मामले में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि कोर्ट का ऑर्डर अभी नहीं मिला है। जल्द ही ऑर्डर मिलने पर परीक्षा पर फ़ैसला लेंगे

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण से ग्रुप-57 के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं।

जबकि कल से 32 हजार पदों के लिए CET पास आउट अभ्यर्थियों के स्क्रीनिंग टेस्ट की आयोग ने तैयारी कर रखी है। ऐसे हालातों में अभ्यर्थियों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *