November 23, 2024

नूंह में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है। इसकी पूरी जानकारी भी केंद्र को दी गई है। जिसके बाद केंद्र नूंह जिले में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में 3 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स एयरड्रॉप कर रही है।

विज ने नूंह में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने नूंह से लगते जिलों में भी अलर्ट जारी करने के स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

इस बीच डीजीपी पीके अग्रवाल ने सोमवार देर शाम को भिवानी के SP नरेन्द्र बिजरानिया को नूंह जिले का अतिरिक्त चार्ज देते हुए उन्हें वहां पहुंचने को कहा। नूंह के एसपी वरुण सिंगला के छुट्‌टी पर होने की वजह से वहां का अतिरिक्त चार्ज पलवल के SP लोकेन्द्र सिंह के पास था।

नूंह हिंसा और उसके बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए डीजीपी ने लोकेन्द्र सिंह से नूंह का चार्ज वापस लेते हुए भिवानी के SP नरेन्द्र बिजरानिया को स्थिति संभालने का जिम्मा सौंपा।

बिजरानिया लंबे समय तक नूंह में एसपी रह चुके हैं और इस नाते उन्हें वहां का अच्छा अनुभव है। इसी वजह से सरकार को उन्हें दंगा रोकने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *