
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा के मामले में जिस तरह का ढुलमुल रवैया उत्तर प्रदेश सरकार अपना रही थी, ऐसे में आखिरकार सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा. कल सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की बैंच ने मामले की सुनवाई की और उत्तर प्रदेश सरकार को 24 घंटे के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा. साथ ही पूछा कि अब तक हुई जांच में क्या सामने आया, कितने लोग गिरफ्तार हुए, कितने लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई. इस मामले में यूपी सरकार को आज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है.