November 23, 2024

हरियाणा के सोनीपत में किसान नेताओं ने कहा है कि 4 जून को गोहाना के मुंडलाना में होने वाली महापंचायत में पहलवानों के मुद्दे पर आरपार की लड़ाई का ऐलान करेंगे।

महापंचायत में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फौगाट भी शामिल होंगे।

इसके अलावा जयंत चौधरी, भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी शिरकत करेंगे। कहा गया कि पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए वे सिर तक कटाने को तैयार है।

सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता वीरेंद्र पहल ने कहा कि 28 मई को पहलवानों के साथ दिल्ली में जो कुछ हुआ, वो सबने देखा है।

दो विचारधाराओं के बीच टकराव हो रहा है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनको गंगा में मेडल प्रवाहित करने जैसा कदम उठाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि हम पहलवानों की आन बान शान पर कोई आंच नहीं आने देंगे।

गोहाना के मुंडलाना में 4 जून को होने वाली महापंचायत में इसको लेकर आरपार की लड़ाई का फैसला लिया जाएगा। सरकार के साथ लड़ाई लड़ने वाले सभी वर्ग इस महापंचायत में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि आरएसएस विचारधारा के लोग दूध पीने वालों को दबाना चाहते हैं। वीरेंद्र पहल ने कहा कि ​​​​​​​पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए हम अपने सिर कटवाने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *