November 22, 2024

अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के दौरान 26 मई 2023 को सी0आई0ए0-शहजादपुर के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक बलकार सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र नारायणगढ माजरा के पास से नाकाबन्दी के दौरान आरोपी सोनू सिहँ निवासी गावँ नलवी थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र व रोहित निवासी गावँ घसीटपुर थाना साहा जिला अम्बाला को 90 ग्राम 65 मिलिग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मुकदमा नम्बर 151 दिनांक 26 मई 2023 एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 21-61-85 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया। आरोपियों को 27 मई 2023 को माननीय न्यायालय में पेश कर 02 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया। अनुसंधान जारी है।

26 मई 2023 को सी0आई0ए0-शहजादपुर के पुलिस दल को मुखबर खास ने सूचना दी थी कि आरोपी भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते है। आरोपी 26 मई 2023 को भारी मात्रा में हैरोइन ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए आएगें, यदि उचित समय पर कार्रवाई की जाए तो उनको भारी मात्रा में मादक पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है।

सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र नारायणगढ माजरा के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों की चैकिंग करते समय कार में सवार आरोपियों को रोककर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उनसे 90 ग्राम 65 मिलिग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान सोनू सिहँ निवासी गावँ नलवी थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र व रोहित निवासी गावँ घसीटपुर थाना साहा जिला अम्बाला के रूप में हुई।

अपराधिक रिकार्ड
अनुसंधान के दौरान पाया गया कि आरोपी रोहित के खिलाफ पहले भी
1 मुकदमा नम्बर 04 दिनांक 24 जनवरी 2021 आई0पी0सी0 की धारा 302/323/324/34 व 25-54-59 आर्मज एक्ट के अन्र्तगत थाना साहा में मामला दर्ज है।
2 मुकदमा नम्बर 12 दिनांक 25 जनवरी 2009 आई0पी0सी0 की धारा 148/149/323/324/ के अन्र्तगत थाना जी0आर0पी0 अम्बाला छावनी में मामला दर्ज है।
3 मुकदमा नम्बर 58 दिनांक 02 मार्च 2004 आई0पी0सी0 की धारा 323/324/452/506/34 के अन्र्तगत थाना मुलाना में मामला दर्ज है।
4 मुकदमा नम्बर 205 दिनांक 24 सितम्बर 2003 आई0पी0सी0 की धारा 148/149/323/332/353/186/506 के अन्र्तगत थाना मुलाना में मामला दर्ज है।
आरोपी सोनू के खिलाफ इससे पहले का कोई मामला दर्ज नहीं होना पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *