April 16, 2025
WhatsApp Image 2023-05-07 at 18.48.28

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आदेशानुसार व बहन कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार सेक्टर -08, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अंबाला शहर  में अधिवक्ता विनोद वालिया, अधिवक्ता ललित शर्मा  द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ! सभा की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन द्वारा की गयी !

मंच संचालन का जिम्मा वरिष्ठ नेता तरुण  चुघ और दविंद्र बजाज ने संभाला ! विशेष अतिथि के रूप में गुरतेज अंटाल मोजूद रहे !सभा में सभी कांग्रेसजनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और केंद्र सरकार की जन विरोध नीतियों की जम कर आलोचना की ! इस दोरान कांग्रेसजनों ने उपस्थित आमजनों से भी संवाद कर  उनकी समस्याओं के बारे में जाना और कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे अवगत कराया!

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रोहित जैन ने कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखते थे आज दक्षिण भारत उनसे मुक्त हो गया है।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा पर विश्वास करती है और कर्नाटक में इसी विचारधारा की जीत हुई है।

रोहित जैन  ने आगे कहा की सरकार की नीतियाँ मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए कोई राहत नहीं दे रही हैं।बढ़ती महंगाई की चपेट में मध्यम वर्ग के परिवार हैं।उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गयी है हमारी बहनों को घर चलाने में परेशानी आ रही है।

कोई रोजगार नहीं है दो करोड़ रोजगार देनी की बात हुई थी लेकिन वह भी सिर्फ जुमला साबित हुआ। उन्होंने आगे कहा की बढ़ती महंगाई को क़ाबू करने में भाजपा पूरी तरह से विफल है।आज बच्चों की पढ़ाई का खर्च और रोज़मर्रा का खर्च अत्यधिक हो चुका है।उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा की आज वो लोग गायब हैं जो सर पर सिलेंडर लेकर घुमा करते थे।

रोहित जैन ने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा किसान विरोधी सरकार ने अनाज मंडियों के लिए कुछ नहीं किया आज भी किसानों लाइन में लगना पड़ता है।उन्होंने आगे कहा की परिवार पहचान पत्र के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा की गरीबों को परेशान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *