मात्र कुछ दिनों में पैसा डबल…हेरा फेरी फिल्म की ये स्कीम तो आपको याद ही होगी। वो तो फिल्म थीं, लेकिन रियल लाइफ में भी ऐसा ही हुआ।
ठगों ने जहां मात्र 165 दिनों में पैसा डबल करने के नाम पर 32 लाख ठग लिए वहीं नौकरी का झांसा देकर 35 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में बड़ा खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पुलिस ने 10 लाख 83 हजार रुपए व सर्कोपियो गाड़ी बरामद की है। सभी को कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि गांव मानकावास निवासी नवीन कुमार ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि गांव का ही उसका जानकार ने 165 दिन में रुपये डबल करने की स्कीम बताई।
जिसको उसने 12 लाख उधार व 10 लाख अपने घर से कुल 32 लाख रुपए दे दिए। पैसे मिलने के बाद वह फरार हो गया।
वहीं गांव फतेहगढ़ निवासी राजकपूर ने अपने भांजे को हरियाणा पुलिस में नौकरी देने के बाद पंजाब के एक व्यक्ति के झांसे में आकर 35 लाख रुपए गंवा दिए। दोनों मामलों में एसपी निकिता गहलोत ने स्पेशल टीमों का गठन करते हुए जांच के आदेश दिए।
डीएसपी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए डबल पैसों की स्कीम व नौकरी के मामले का खुलासा किया। डीएसपी ने मीडिया के समक्ष काबू किए तीनों आरोपियों के साथ बरामद 10 लाख 83 हजार रुपए रुपए के साथ पूरी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देशों पर पुलिस टीम ने डबल पैसा की स्कीम मामले में भिवानी के गांव तालू निवासी अंकित पुत्र ईश्वर व मानकावास निवासी केतन पुत्र राजबीर को काबू करते हुए 9 लाख 53 हजार रुपए व सर्कोपियो गाड़ी बरामद की है।
वहीं नौकरी का झांसा देने के मामले में पंजाब के डेराबसी तहसील के गांव जड़ोदा निवासी निर्मल सिंह को काबू करते हुए एक लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। वहीं इसका दूसरा साथी फरार चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।