November 23, 2024

  उप पुलिस अधीक्षक जगाधरी अभिलक्ष जोशी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए गांव भगवानपुर में 24 मई को हुई सुखविंदर की हत्या के मामले में सदर जगाधरी व अपराध शाखा -2 की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मृतक सुखविंदर की पत्नी,उसके प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना सदर जगाधरी प्रभारी कुसुम बाला व अपराध शाखा- 2 इंचार्ज राकेश कुमार ने टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 24 मई को भगवानपुर में किराए के मकान में रहने वाले सुखविंदर की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी काजल उसके प्रेमी जिला अंबाला के गाँव बीटा निवासी टोनी उर्फ मुखिया व टोनी के दोस्त गाव के ही अरुण को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक सुखविंदर की पत्नी काजल का आरोपी टोनी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों साथ में शादी करना चाहते थे और सुखविंदर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

23 मई की रात को जैसे ही सुखविंदर फैक्ट्री से घर पर आया उसकी पत्नी काजल ने अपने प्रेमी टोनी पर फोन कर इसकी सूचना दी। टोनी अपने दोस्त अरुण की बाइक पर सवार होकर अरुण के साथी सुखविंदर के किराए के कमरे पर आ गया और तीनों ने रस्सी से गला घोटकर सुखविंदर की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि सुखविंदर व काजल कि 1 साल पहले ही लव मैरिज हुई थी। उसके बाद आरोपी टोंनी के साथ फोन पर बातें करती थी और बातों ही बातों में काजल को टोनी से प्यार हो गया।

उसके बाद दोनों ने सुखविंदर को बीच में से हटाने की योजना बनाई। आरोपियों ने 23 मई को योजना बनाकर सुखविंदर की हत्या कर दी। मृतक सुखविंदर नारायणगढ़ का रहने वाला है और वह भगवानपुर में फैक्ट्री में काम करता था और वहीं पर किराए के मकान में रहता था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *