July 25, 2025
ml khattar 25 may 4

चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब व जरूरतमंदों के सिर पर आशियाने का सपना पूरा करने के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है। इसी दिशा में शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अगले चरण में एक लाख नए मकान बनाने की प्रक्रिया आरंभ होगी और जरूरतमंदों का अपने घर का सपना पूरा होगा।

मुख्यमंत्री गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।

मनोहर लाल ने कहा कि बेसहारा गोवंश को गौशाला के माध्यम से आश्रय प्रदान करने की इच्छुक सहकारी समितियों को सरकार के माध्यम से वित्तीय मदद दी जाएगी। इसके तहत पंचायती जमीन पर गौशाला में शेड व चारदीवारी का निर्माण तथा चारे की व्यवस्था के लिए वित्तीय मदद का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का जिक्र करते हुए कहा कि पीपीपी के माध्यम से गांव मंडलाना में लाल सिंह, महेंद्र सिंह, ओम प्रकाश व सावंत सिंह की अपने आप पेंशन बन गई और संतोष कुमारी, निक्की, संजय, वेदप्रकाश व राहुल कुमार के राशन कार्ड बने। बीते तीन महीने में ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र व प्रदेश की योजनाओं के 1 लाख 68 हजार लाभार्थियों से उन्होंने स्वयं भी बात की है और लाभार्थियों ने बताया है कि उन्हें घर बैठे ही सभी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।

लॉजिस्टिक हब व आईएमटी से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को महेंद्रगढ़ जिला के ढांचागत विकास से जुड़ी 2 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि लॉजिस्टिक हब तथा गांव खुड़ाना में आईएमटी के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। उन्होंने गांव मंडलाना के ग्रामीणों की ओर से रखी गई स्टेडियम के सुधारीकरण की मांग को भी पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के माध्यम से अब प्रदेश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की मैपिंग की जा रही है ताकि जिलावार खेलों की लोकप्रियता के आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला में भी खेलों की 15 नर्सरी खोली गई है।

ऑनलाइन सिस्टम से फीडरवार होगी बिजली आपूर्ति की मॉनीटरिंग

मुख्यमंत्री ने बिजली आपूर्ति संबंधी एक विषय पर बोलते हुए कहा कि शीघ्र ही एक ऑनलाइन व्यवस्था पर काम किया जा रहा है, जिससे फीडरवार बिजली की रियलटाइम आपूर्ति के बारे में मॉनिटरिंग होगी। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायतों में ई-टेंडरिंग व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों से पूछा कि आपको यह व्यवस्था कैसी लगी तो कार्यक्रम में पहुंचे जनसमूह ने हाथ उठाकर भ्रष्टाचार मुक्त-पारदर्शी व्यवस्था के लिए उनका समर्थन किया। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बताया कि गरीब व जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश 550 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिला सम्मान और लाभार्थियों से किया संवाद

मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर गांव मण्डलाना निवासी जोगेंद्र सिंह व नन्हे बालक जयवीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों मुस्कान, भूपेंद्र, सचिन और आर्यन को बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी और पुरस्कृत भी किया। इसके अलावा, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना, पीपीपी से स्वत: ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व राशन कार्ड की सूची में शामिल हुए लाभार्थियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में दो दिव्यांग जनों रमेश और राजेंद्र को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से व्हील चेयर प्रदान की।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *